भागलपुर, अगस्त 31 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के अगड्डा गांव के बहियार में, बोरिंग में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है। मृतक की पहचान गांव के पंचानंद मंडल के इकलौते पुत्र सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक खेत में धान की फसल में पटवन करने के लिए अपने बोरिंग पर गया था। बोरिंग से थोड़ी दूर पर ही उसके माता-पिता भी खेत पर काम कर रहे थे। खेत में पटवन के लिए युवक बोरिंग चालू करने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से जा रहे कुछ ग्रामीणों ने उसे गिरा हुआ देखा। इसके बाद वहां मौजूद उसकी माता-पिता को बताया।...