भागलपुर, मई 1 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड गेट के पास स्थित बोरिंग में बुधवार को खराबी आ जाने से इस बोरिंग से जुड़े उपभोक्ताओं को पेयजलापूर्ति नहीं हो सकी। सूचना पर नगर परिषद द्वारा चालू किए जाने को लेकर प्रयास किया गया। देर शाम तक बोरिंग का मोटर मरम्मत के लिए दिया गया। बताया गया कि मोटर में खराबी आ गई है। जिसे ठीक करने दे दिया गया है। गुरुवार की शाम तक मोटर ठीक कर दिए जाने की उम्मीद है। इस बोरिंग से दिलगौरी और कासिमपुर के लोगों को पाइपलाइन से जलापूर्ति किए जाने की बात कही गई। जलापूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। नप सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि बोरिंग में खराबी की जानकारी मिलते ही उसे चालू करने का निर्देश दिया गया। कार्य हो रहा है। गुरुवार को चालू हो जाने का प्रबल संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...