बक्सर, सितम्बर 20 -- परेशान साफाखाना रोड स्थित महादलित बस्ती की बोरिंग खराब, दो माह से जल संकट एक चापाकल के भरोसे दो सौ की आबादी, समय से नहीं पहुंच रहा है पानी टैंकर फोटो संख्या-25, कैप्सन- शनिवार को चिकटोली में नया बोरिंग करने के कार्य में जुटे मजदूर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। वाटर सप्लाई का बोरिंग फेल होने से शहर के दो मुहल्लों की आबादी को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है। सबसे अधिक साफाखाना रोड स्थित महादलितों की आबादी को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है। नप इन इलाके में पानी का टैंकर भेज रहा है। लोगों का कहना है कि टैंकर भी नियमित नहीं आ रहा है। शहर के साफाखाना रोड स्थित महादलित बस्ती की कुल आबादी दो सौ के आसपास है। आबादी को पेयजल के लिए एक समरसेबल लगा हुआ है। इसके साथ ही एक चापाकल भी है। दिशा के सदस्य प्रदीप शरण ने बताया कि समरसेबल बोरिंग पिछले ...