मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- बोरिंग पर कब्जा करने से रोकने पर मारापीटा किशनी। थाना क्षेत्र के गांव डेरा डूंगर में खेत में पानी लगाने और बोरिंग पर कब्ज़े को लेकर हुए विवाद में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता शीला देवी पत्नी हरिभान सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे लहसुन के खेत में सिंचाई करने से उन्होंने नामजदों को रोका। सिंचाई करने से रोकने और बोरिंग पर कब्ज़ा करने को लेकर उनके परिवारी वीरेंद्र सिंह, विपिन, पवन, वीर सिंह पुत्रगण वीरेंद्र सिंह, और किरन पत्नी शिवपाल सिंह यादव से कहासुनी हुई। आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके दाएं हाथ में गंभीर चोट आई। जब उनके पति हरिभान सिंह...