बिहारशरीफ, मई 11 -- रहुई। थाना क्षेत्र के भेंडा गांव में शनिवार की रात चोरों ने दो बोरिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। पाईप काटकर नुकसान पहुंचाया। इसके बाद किसान को फोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता शैलेन्द्र कुमार की पत्नी रीमा कुमारी ने नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि एक आरोपित को पकड़ा गया है। मोबाइल भी जब्त किया गया है। अन्य आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...