पटना, जून 25 -- बोरिंग कैनाल रोड में हरिलाल स्वीट्स के पास जहां बिल्डर की ओर से कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए गड्ढा किया गया है वहां पर आम लोगों के जाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। सदर एसडीएम गौरव कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गड्ढे की वजह से आसपास के तीन मकानों के गिरने की आशंका है। बारिश के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। इसीलिए आम लोगों के वहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही गड्ढे से सटे तीन मकान में किसी को नहीं रहने को कहा गया है। प्रशासन ने पहले ही खाली करा दिया है, लेकिन दिन में कुछ लोग वहां दिखे थे इसीलिए उन्हें भी वहां से हटने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...