भागलपुर, अगस्त 4 -- प्रखंड के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानीडीह पंचायत के जानीडीह गांव के दक्षिणी पीएचईडी बोरिंग का चेक वाल्व खराब होने से बीते एक सप्ताह से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। आपूर्ति ठप होने से लगभग 3000 से ज्यादा लोगों के सामने पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण भीषण गर्मी में पेयजल संकट को लेकर परेशान हैं। मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव ने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर कहलगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीएचईडी विभाग को भी सूचना दी गई है। वहीं ग्रामीण गौरव राय, अनुज कुमार, गोविंद राय, राकेश राय आदि ने बताया कि जलापूर्ति ठप होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। वहीं स्नान, ध्यान से लेकर अन्य कार्यों के लिए पानी की किल्लत से परेशानी हो रही है। पीएचईडी के कनीय अभियंता राजकम...