फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। गांव मांगर स्थित अपने खेत में सिचाई के लिए बोरिंग करा रहे एक किसान से दबंगों ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे नहीं देने पर काम रुकवाने की धमकी भी दी। साथ ही जबरन अपने बैंक खाते में करीब 30 हजार रुपये यूपीआई करवाए। पीड़ित की शिकायत पर धौज थाना की पुलिस मामला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित विनोद कुमार दिल्ली के देवली गांव के रहने वाले हैं। उनकी गांव मांगर में करीब सात कनाल खेती की जमीन है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 15 फरवरी को वह खेत में सिचाई के लिए बोरिंग करा रहे थे। इस दौरान एक कार में सवार होकर चार युवक आए। उनमें से एक ने ईंट लेकर मजदूरों पर हमला किया। साथ ही बोरिंग या किसी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए एक लाख रुपये की मांग की। आरोपियो...