गाजीपुर, जुलाई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग ने बताया कि जनपद में फसलों की सिंचाई मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत उथले नलकूप, मध्यम गहरे नलकूप का लक्ष्य मिला है। अब इसके लिए विभागीय पंजीकरण के आधार पर लाभार्थियों को लाभाविंत किया जा रहा है। लेकिन लाभार्थियों के फोन नम्बर पर शीघ्र बोरिंग कराने के नाम पर अनावश्यक अवैध रूप से पैसे की मांग किया जा रहा है। उन्होने कहा कि लाभार्थी किसी भी मोबाईल नम्बर से बोरिंग के लिए यदि पैसा की मॉग की जाती है। इसकी जानकारी कार्यालय सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई में संपंर्क करते हुए विस्तृत जानकारी दे सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...