संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के झीनखाल गांव में नल की बोरिंग करते समय बिजली के तार से पाइप सटने के कारण तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। स्थानीय लोग तीनों को उपचार के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वासथ्य केद्र बघौली ले गए। वहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एक की हालत ठीक न होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। खुरजहना गांव के रहने वाले विनोद (45) पुत्र राम शब्द, दिनेश (50) पुत्र रामदेव व इसी गांव के गोविंद (33) पुत्र बीरबली बगल के गांव झीनखाल में नल की बोरिंग कर रहे थे। वे लोग बोरिंग करने के दौरान लोहे की पाइप को बोर से निकालने लगे। लेकिन बगल से बिजली का तार गुजरा था जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। अचानक पाइप तार से सट गया। करंट की चपेट में आने से तीनों लोग झुलसने लगे। जब तक लोग कुछ स...