गिरडीह, अगस्त 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क पर पारडीह गांव के पास रविवार की दोपहर सिमेंट बोरा से भरा ट्रेक्टर पलट गई। सड़क के बीचो बीच दुर्घटना होने के कारण मुख्य सड़क पर जाम लग गई। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और काफी देर तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा। सड़क जाम को देखते हुए स्थानीय लोग राहत कार्य मे जुट गए। फिर भी एक घंटा के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर को निकालने के बाद रास्ता साफ हुआ। बताया जाता है कि बदहाल बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क पर पारडीह गांव के पास चार फीट से अधिक गड्ढा हो गया। गड्ढा के अगल बगल से आने जाने के लिए जगह नहीं बचा हुआ है। गड्ढा में घुंशकर ही वाहनों का आना जाना होता है। पारडीह गांव से लेकर पारडीह मोड सिकदारडीह एंव छोटकी खरगडीहा और पैट्रोल पंप के पास सड़क पर बने विशाल गड्ढा नासूर...