मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- बोचहां/मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर और बोचहां थाना के सलहा गांव के बीच गरदनिया चौक के पास शनिवार की देर शाम स्कॉर्पियो पर सवार तीन युवकों को बोरा में बंद महिला का शव फेंकते पकड़ा। बोरा से मैठी टोल के पास स्थित एक होटल की महिला मैनेजर का शव निकला। धराए तीन में से दो युवक पुलिस के सामने ही फरार हो गए, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की भी की। शव फेंकते धराये रोहित कुमार मैठी टोल के पास लॉज चलाता है। मृतिका उसी लॉज में किराए पर रहती थी। आशंका है कि महिला की हत्या की गई है, जिसमें लॉज और होटल के लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए रविवार को होटल और लॉज की एफएसएल से पुलिस जांच कराएगी। गरदनिया चौक के...