गया, जनवरी 16 -- इमामगंज प्रखंड के कोठी गांव निवासी जुमाइ खान की पत्नी फिरोजा बीबी (62 वर्ष) सोए अवस्था में बोरासी से झुलस गईं। बताया गया कि ठंड से बचने के लिए गुरुवार की रात वह बोरासी जलाकर सो रही थीं, तभी उनके कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना के बाद मुखिया मेंहरे अंगेज खान के सहयोग से परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया में भर्ती कराया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य छोटन खान ने बताया कि वृद्ध महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...