चम्पावत, अक्टूबर 5 -- टनकपुर-बोरागोठ संपर्क मार्ग पर बिना रेलिंग की पुलिया में दुर्घटना घटित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सुरक्षा को रेलिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। बोहरागोठ संपर्क मार्ग में ग्रामीणों की आवाजाही को पुलिया तो बनी है, लेकिन पुलिया में रेलिंग नहीं होने से सुरिक्षत आवाजाही के उपाय नहीं हो सके थे। रेलिंग नहीं होने से बीते दो वर्षों में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बोरागोठ की 10 फीट चौड़ी और 20 फीट लंबी पुलिया में लंबे समय से रेलिंग नहीं लग पाई थी। पुलिया में रेलिंग नहीं होने से रात के अंधेरे में इस पुलिया से दोपहिया वाहन और पैदल चलने वालें ग्रामीण जोखिम उठाकर आवाजाही करने को विवश थे। ग्रामीण पुलिया में रेलिंग लगाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिया मे...