गिरडीह, जनवरी 2 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना अंतर्गत पिंडरसोत गांव में गुरुवार रात बोरसी के धुआं से बंद कमरे में सोयी हुई एक महिला का दम घुटने से मौत हो गयी। साथ में सो रहे उसका बच्चा पूरी रात बेहोश पड़ा रहा। इलाज के बाद उसे स्वस्थ बताया गया। बता दें कि पिंडरसोत गांव में प्रदीप वर्मा की पत्नी रेखा देवी(40) अपना पुत्र साजन कुमार(11) के साथ अपने कमरे में सो रही थी। मकान पक्का है। दोनों मां बेटे गहरी नींद में सो गए। इसी बीच बोरसी का धुआं फैलने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई। इससे सोई हुई महिला ने रात में ही दम तोड़ दिया वहीं साथ में सो रहे बच्चे पूरी रात बेहोश रहा। सुबह उसे बेहोशी हालत में पाया गया। बोरसी से खाट में आग पकड़ ली थी जिससे इतनी मात्रा में धुएं का उत्सर्जन हुआ। सुबह देर तक नहीं जगने से गोतनी और सास सो रहे कमरे में गई त...