चतरा, जनवरी 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत दरियातु गांव की 26 वर्षीय पम्मी कुमारी बोरसी की आग से गंभीर रूप से झुलस गईं। बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह पम्मी कुमारी पति रंजन कुमार रवानी अपने घर में बोरसी जला कर आग सेक रही थीं। आग सेंकने के दौरान आग उसकी नाइटी में पकड़ लिया, जिससे आग तेजी से फैलने के कारण पम्मी कुमारी का शरीर गंभीर रूप से झुलस गया। उसके हाथ, पैर एवं पेट का हिस्सा करीब 30 प्रतिशत तक जल गया है। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और घायलावस्था में पम्मी कुमारी को तुरंत सदर अस्पताल चतरा लेकर पहुंचे जहां भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...