एटा, अगस्त 10 -- गांव अगरपुर में बोरवेल में मगरमच्छ आ गया। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ बाइक बांधकर ले आए और हजारा नहर में छोड़ दिया। आरोप है कि वन विभाग से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। वन विभाग का कहना है कि उनकी टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को हजारा नहर में छुड़वाया है। थाना मिरहची के गांव श्यौराई अगरपुर में रविवार को खेतों पर ग्रामीण बकरियों को चराने गए थे। सुबह करीब 11 बजे बोरवेल में एक बकरी गिर गई। बकरी गांव के ही विजय सिंह की बताई जा रही है। बकरी को निकालने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए और बोरवेल के पास पहुंचे। उसके अंदर पहले से मगरमच्छ बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने सीढी मंगाई और बोरवेल में नीचे उतर गए। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर मुंह बांध दिया। मुंह बांधने के बाद उसे बोरवेल से बाहर निकाला। बाइक के बीच में बैठा लिया। कुछ दू...