रामगढ़, मार्च 1 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड के बोरवाटोला में शनिवार को डीएमएफटी फंड से बने बालेश्वर महतो के घर से भेड़ा नदी तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का रामगढ़ विधायक ममता देवी ने नारियल फोड़कर विधिवत भूमि पूजन किया। विधायक ममता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस पथ के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि डीएमएफटी मद का उपयोग क्षेत्र की आधारभूत संरचना के विकास में किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिल रही है। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, प्रेम मुंडा, प्रदीप भोक्ता, बिक्रम सिंह, प्रदीप महतो, लिलेश्वर महतो, मोतीलाल बेदिया, आशीष मुंडा, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...