बगहा, मई 30 -- गन्ना फसल की प्रमुख बीमारी टॉप बोरर को समाप्त करने के लिए अब खेतों में बल्ब जलाए जाएंगे। नरकटियागंज प्रक्षेत्र में इसका प्रयोग भी शुरू हो गया है। दी न्यू स्वदेशी सुगर मिल, नरकटियागंज की आरे से किसानों को मैकेनिकल और लाइटिंग तरीके से गन्ने की बीमारियों को दूर करने के उपाय बताये जा रहे हैं। किसानों को लाइटिंग अप्रैटस भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह जानकारी चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में बीमारी को समाप्त करना ज्यादा आसान है। इससे कीटों का प्रकोप बढ़ने से किसानों को काफी क्षति होती है। कार्यपालक अध्यक्ष ने बताया कि इस समय गन्ने में चोटी भेदक कीट (बड़वा कीट) की दूसरी पीढ़ी का प्रकोप तेजी से दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस कीट की तीसरी पीढ़ी का प्रकोप शीघ्र ही शुरू होगा। ऐसे म...