खगडि़या, जुलाई 7 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखड के बोरना पंचायत में हिन्दू-मुस्लिम एक साथ मिलकर मुहर्रम पर ताजिया का जुलूस निकालते है। बोरना में मुहर्रम का पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द का मिसाल के रूप में जाना जाता है। रविवार को मुहर्रम पर्व पर हिन्दू-मुस्लिम सैकड़ो की संख्या में लाठी, फरसा, बाना, भाला आदि शस्त्र से लैस होकर बोरना से गोगरी बाजार पहुंच कर साम्प्रदायिक सौहार्द माहौल में शस्त्र का प्रदर्शन कर अपना करतब दिखाया। बोरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो0 नासीर इकबाल ने बताया कि बोरना में मुहर्रम कमिटी में हिन्दू एवं मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य हंै। मुहर्रम में सभी की पूर्ण जिम्मेदारी है कि साम्प्रदायिक सौहार्द माहौल में मुहर्रम पर्व मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...