हाजीपुर, नवम्बर 24 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में बोये हुए खेत से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुई कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। मंसूरपुर गांव निवासी अनिल कुमार,पिता स्व. भोला भगत के द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार विगत 18 नवंबर के सुबह उनके बोये हुए खेत से गांव के ही भरत प्रसाद चौधरी उर्फ चौधरी भगत के पुत्र प्रेमचंद्र एवं शिवचंद्र ट्रैक्टर ले जा रहे थे। अनिल कुमार के विरोध करने पर दोनों भाई एवं उनके सहयोगियों ने तलवार, लाठी-डंडा और रॉड लेकर उनके दरवाजे पर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विवाद के दौरान शिवचंद्र ने जान मारने की नीयत से तलवार से हमला किया। जिसमें अनिल किसी तरह बचकर भाग निकले। आरोप है कि इसके बाद दोनों भाई घर में घुस गए और एक अटैची में रखे दो लाख रुपये मू...