नई दिल्ली, अगस्त 21 -- एक्टर बोमन ईरानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की जमकर तारीफ की और उनके साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान का दिल बहुत बड़ा है और उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी मजाकिया अंदाज में बताया कि शाहरुख की एक आदत उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। बोमन ईरानी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में कहा, "शाहरुख को सेट पर रहना बहुत अच्छा लगता है। उन्हें लोगों के बीच रहना अच्छा लगता है। उन्हें फिल्म बनाना अच्छा लगता है।" उन्होंने आगे कहा, "शाहरुख का दिल बहुत बड़ा है। उनका घर हमेशा सबके लिए खुला रहता है। वहां हमेशा स्नैक्स रखे रहते हैं। लोग अंदर जाते हैं, स्नैक्स उठाते हैं और बाहर निकल जाते हैं। जब भी आप कॉल करें तो वो तुरंत कहते हैं - 'हां, आओ।' अगर मैं अपनी जिंदगी...