नई दिल्ली, अगस्त 23 -- राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई MBBS को ऑडियंस से खूब प्यार मिला है। इस फिल्म के सभी किरदार पसंद किए गए। ये संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त की साथ में पहली और आखिरी फिल्म थी। फिल्म में एक्टर बोमन ईरानी भी थे जिन्होंने डॉक्टर अस्थाना का यादगार किरदार निभाया था। सुनील दत्त और डॉक्टर अस्थाना यानी एक्टर बोमन ईरानी के बीच कई सीन शूट हुए थे। लेकिन जब दोनों एक्टर फिल्म के प्रीमियर पर मिले तो दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया।नहीं पहचान पाए थे सुनील दत्त बोमन ईरानी ने हाल में Humans Of Bombay से बातचीत में सुनील दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की है। बोमन ने बताया कि फिल्म की प्रीमियर नाइट पर सुनील दत्त उन्हें पहचान नहीं पाए थे। उन्होंने कहा, "...