सुपौल, अगस्त 26 -- 35 साल पहले भी रह चुके हैं हत्या के आरोपी मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच इलियास चल रहे है फरार कदवा, एक संवाददाता आज सुबह लगभग 8:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तेतलिया पंचायत के बोबरा गांव में कदवा पुलिस ने छापेमारी 22 जून को मोहम्मद नसीम के ऊपर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपी मोहम्मद सज्जाद उर्फ बशीर को गिरफ्तार कर लिया। वही मामले में मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच मोहम्मद इलियास के साथ अन्य एक फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस को गहरी तलाश है। बताते चलें जमीन में खूंटा गाड़ने को लेकर आरोपी मोहम्मद सज्जाद उर्फ उर्फ बसीर के पक्ष द्वारा पड़ोसी नसीम अख्तर के ऊपर गोलीबारी की गई थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा उनका लाइसेंसी बंदूक छीनकर पुलिस के हवाले किया गया था। मामले को लेकर दो माह पूर्व कांड संख्या 145 / 25 दर्ज कर अनुसंधान...