अलवर, नवम्बर 25 -- राजस्थान में अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सेना की ओर से दो दिवसीय आर्मी मेले का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने आयोजन का श्रीगणेश किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मेले का मकसद सैन्य उपकरणों, आधुनिक तकनीकों, युद्धक क्षमताओं और विभिन्न सैन्य गतिविधियों को आम लोगों के सामने प्रदर्शित करना है।युवाओं के लिए है खास इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह मेला उन नौजवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने अब तक बाहर से ही सेना देखी है। इस मेले में युवा अपनी सेना को नजदीकी से देख सकते हैं। 'नो योर आर्मी' कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं के लिए आयोजित किया गया है ताकि वे सेना को करीब से समझ सकें।सैन्य साजो सामान के साथ डेमो भी उन्होंने कहा ...