बागपत, अगस्त 4 -- बिगड़ती दिनचर्या, खानपान, कॉर्पोरेट कल्चर और व्यायाम से परहेज। नतीजा, बुढ़ापे वाले रोग अब जवानी में हो रहे हैं। नौजवानों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं। युवा वर्ग बहुत कम उम्र में गठिया रोग के शिकार हो रहे हैं। गर्दन, कमर से लेकर घुटने तक जवाब देने लगे हैं। इस मामले में बड़ा फैक्ट हिंडन और कृष्णा भी डाल रही है। कुछ गांवों में तो इन नदियों के दूषित जल से ग्रामीण हड्डियां कमजोर होने की वजह से दिव्यांगता का दंश झेल रहे हैं। जिला अस्पताल हो या निजी अस्पतालों में ऑर्थो विभाग में औसतन 300 मरीज आते हैं। इनमें से 8-10 के आपरेशन किए जाते हैं। ओपीडी में जो मरीज आते हैं उनमें सबसे ज्यादा गठिया के हैं। चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्गों में गठिया की शिकायत 10 फीसदी तक बढ़ गई है। इससे कहीं अधिक गंभीर बात यह कि कम उम्र के लोगों को भी गठिया हो र...