नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- साल 2024 में अजय देवगन स्टारर फिल्म आई थी 'मैदान'। इस फिल्म में एक्टर ने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे बोनी कपूर। अजय देवगन पहली बार किसी स्पोर्ट्स फिल्म का हिस्सा थे ऐसे में कमाई से उम्मीदें थीं। लेकिन 210 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 68 करोड़ कमाए थे और प्रोड्यूसर बोनी कपूर कर्जे में डूब गए थे। इस फिल्म के आर्टिस्ट के लिए ताज होटल से खाना आता था। पानी की बोतलों के बिल ने प्रोड्यूसर को हैरान कर दिया था।120 से 210 करोड़ पहुंचा बजट बोनी कपूर ने कोमल नहाटा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे कोरोना काल के दौरान उन्हें करोड़ों का घाटा हुआ था। उन्होंने बताया कि अजय देवगन की मैदान का बजट सिर्फ 120 करोड़ था। लेकिन वो बजट 210 करोड़ तक पहुंच गया था। बोनी कपूर ने कहा, "मैंने...