नई दिल्ली, अगस्त 26 -- फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका दावा है कि तीन लोग गलत तरीके से उनकी दिवंगत पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की चेन्नई स्थित प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक जता रहे हैं। बोनी कपूर ने कोर्ट में बताया कि 19 अप्रैल 1988 को श्रीदेवी ने यह संपत्ति एम.सी. सम्बंदा मुदलियार से खरीदी थी। यह संपत्ति परिवार के बंटवारे का हिस्सा थी, जो 1960 में ही तय हो चुका था।विवाद का मूल कारण बोनी कपूर के अनुसार, अब 65 साल बाद एक महिला और उसके दो बेटे कथित रूप से इस जमीन पर अपना हक जताने लगे हैं। महिला का कहना है कि वह सम्बंदा मुदलियार के बेटे की दूसरी पत्नी हैं और दोनों की शादी 1975 में हुई थी। बोनी कपूर का तर्क है कि उस व्यक्ति की पहली पत्नी 1999 तक जीवित थी, इसलिए दूसरा विवाह अवैध माना जाता है।लीगल प्रमाण...