नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला की जिंदगी पर पिता की दूसरी शादी का गहरा असर पड़ा, यह बात दोनों कई बार बता चुके हैं। अंशुला ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने मां-बाप के अलग होने की वजह वह खुद को मानने लगी थीं। बात तब और बिगड़ी जब जाह्नवी पैदा हो गई। अंशुला ने यह भी माना कि शायद उन्होंने किसी आंटी या दोस्त के मुंह से कुछ सुना होगा जिसका असर उनके मन पर हुआ।अंशुला देने लगीं खुद को दोष बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी इस दुनिया में नहीं हैं। उनके बच्चे अर्जन कपूर और अंशुला अक्सर इस दुख को सोशल मीडिया पर लिखते हैं। बोनी की जिंदगी में जब श्रीदेवी आईं तो मोना भी काफी परेशान रही थीं। अंशुला ने बताया कि वह छोटी थीं तो लगता था कि उनकी वजह से मां-बाप अलग हो गए। पिंकविला के साथ बातचीत में अंशुला बोलीं, 'मैं तब 6 साल की थी मुझे लगा...