धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद आजसू छात्र संघ पीके राय कॉलेज इकाई के अध्यक्ष विक्की कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ कविता सिंह को ज्ञापन सौंपकर बोनाफाइट प्रमाण पत्र की फीस कम करने की मांग की गई। छात्र नेता विक्की कुमार ने कहा कि पहले बोनाफाइड का फीस मात्र 10 रुपए थे। पिछले सत्र से इसमें बढ़ोतरी कर 100 रुपए कर दिए गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। मामले में प्राचार्य कविता सिंह ने आश्वासन दिया कि वे इसपर विचार करेंगी। मौके पर भोला पासवान, आकाश पांडेय, विकाश महतो, रवि रवानी, अरविंद कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...