नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- स्मॉलकैप कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को BSE में 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 380 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि उसके शेयरहोल्डर्स ने बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है। कंपनी अपने निवेशकों को 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की तरफ से दिया जाने वाला यह पहला बोनस शेयर है। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। IPO में 206 रुपये था कंपनी के शेयर का दामओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Orient Technologies IPO) में कंपनी के शेयर का दाम 206 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 अगस्त 2024 को खुला था और यह 23 अगस्त तक ओपन रहा। ओरिएंट टेक्...