नई दिल्ली, मई 6 -- मल्टीबैगर कंपनी मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार 6 मई को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1000 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। मेघना इंफ्राकॉन अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 250 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। वहीं, पिछले पांच साल में मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 6600 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 21 मई को हो सकता है बोनस शेयर का ऐलानमेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 21 मई 2025 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों पर विचार और उन्हें...