नई दिल्ली, अगस्त 30 -- रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड (Rolex Rings Ltd) के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर बोर्ड फैसला करेगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में ... यह भी पढ़ें- 5 दिन में यह स्टॉक 32% गिरा, एक्सचेंज ने भी चेताया, क्यों हो रही है बिकवाली?3 सितंबर को होगी बोर्ड की मीटिंग रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 3 सितंबर 2025, दिन बुधवार को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में बोर्ड के सदस्य शेयरों के बंटवारे और बोनस इश्यू पर फैसला करेंगे। अगर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला हुआ तो पहली बार कंपनी बोनस शेयर और शेयरों का बंटवारा करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज को यह जानकारी 29 अगस्त को दी थी।शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की...