नई दिल्ली, जनवरी 2 -- स्मॉलकैप कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 482.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 43 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। कंपनी 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 10 शेयर पर अपने निवेशकों को 1 बोनस शेयर बांटेगी। पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनीओरिएंट टेक्नोलॉजीज (Orient Technologies) पिछले साल अगस्त में अपनी लिस्टिंग के बाद से पहली बार बोनस शेयर बांट रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट सोमवार 5 जनवरी 2026 फिक्स की है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.24 पर...