नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी एक छोटी कंपनी रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड बोनस शेयर देने के बाद अब अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। स्मॉलकैप कंपनी अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने जा रही है। रणजीत मेक्ट्रोनिक्स 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांट रही है। कंपनी ने अपने शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट सोमवार 21 अप्रैल 2025 फिक्स की है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को 25.46 रुपये पर बंद हुए हैं। 1 पर 1, बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनीस्मॉलकैप कंपनी रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड ने हाल में अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। रणजीत मेक्ट्रोनिक्स के ...