नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Bharat rasayan share price: बाजार में ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों की नजर सोमवार को भारत रसायन के शेयर पर रहेगी। दरअसल,कीटनाशक और कृषि रसायन से जुड़ी इस कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट यानी शेयर विभाजन और बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर ग्रीन जोन में बंद हुआ।शेयर का परफॉर्मेंस भारत रसायन के शेयर की बात करें तो यह शुक्रवार को 1.15% बढ़कर 11773.40 रुपये पर बंद हुआ। यह तेजी ऐसे समय में आई जब बाजार बिकवाली मोड में था। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 12,550 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो 8,807.45 रुपये है। बीते पांच दिनों में शेयर 8 प्रतिशत से अधिक और एक महीने में 16.43 प्रतिशत बढ़ चुका है। बाजार में आने के बाद से इस शेयर ने 47,273.74 प्रतिशत ...