नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- स्मॉलकैप कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट उछलकर 7043.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर और डिविडेंड बांट रही है। कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, शिलचर टेक्नोलॉजीज हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने हर शेयर पर 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड किया है। 121% बढ़ा है शिलचर टेक्नोलॉजीज का मुनाफाशिलचर टेक्नोलॉजीज का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 121.26% बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 119.1% बढ़कर 231.86 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में टैक्स भुगतान से प...