रामगढ़, सितम्बर 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के सलाना बोनस को लेकर संयुक्त श्रम संगठनो की पीट मीटिंग बुधवार को भुरकुंडा कोलियरी के बांसगढ़ा खान परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता संजय मिश्रा और संचालन विकास कुमार ने किया। इसमें मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा के बरका-सयाल क्षेत्रीय संयोजक विंध्याचल बेदिया उपस्थित थे। मजदूरों को संबोधित करते हुए विंध्याचल बेदिया ने कहा कि ने कोल इंडिया प्रबंधन समय पर कोयला मजदूरों को बोनस नहीं देना चाहती है। इस मसले पर 22 सितंबर 2025 को प्रबंधन के साथ संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक होने वाली थी, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी। कोल इंडिया प्रबंधन ने कोलकाता हाई कोर्ट का हवाला देकर सालाना बोनस समझौता स्थगित कर दिया है। इसके विरोध स्वरूप सेंट्रल ट्रेड यूनियन एटक, सीटू, एचएमएस और इंटक ने पूरे देश के कोयला खदानों में ...