सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना खदान में इंटर्नल कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगी एक निजी कंपनी के ऑपरेटरों ने सोमवार को बोनस को लेकर कार्य ठप कर दिया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में इकट्ठा चालकों ने निजी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों व निजी कंपनी प्रबंधन के लोगों नें आक्रोशित ऑपरेटरों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। तब जाकर लोगों नें कार्य शुरू किया। ऑपरेटरों नें आरोप लगाया की सलाना बोनस को लेकर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है लेकिन आज तक बोनस नही मिला। इससे खफा ऑपरेटरों ने कार्य ठप करते हुए अपने मांगों को प्रमुखता से रखा। ऑपरेटरों ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी हम बोनस की बात करते है कंपनी महज आश्वासन का घूंट पिला कर ह...