विकासनगर, अक्टूबर 17 -- व्यासी बांध परियोजना में कार्यरत श्रमिकों ने कार्यदायी संस्था पर बोनस की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से टूल डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले हड़ताल कर रहे श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था और यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) उनका आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण कर रही है। धरना दे रहे श्रमिकों का नेतृत्व कर रहे संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष नवीन तोमर ने कहा कि कार्यदायी संस्था लंबे समय से उन्हें सैलरी स्लिप नहीं दे रही है। इससे जाहिर होता है कि उनकी सैलरी में अनियमितता बरती जा रही है। स्लिप में अधिक सैलरी दर्ज कर उन्हें कम दी जाती है। इसके साथ ही कई अन्य जरूरी देयकों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रमिक को ईएसआई की सुविधा नहीं दी ...