अल्मोड़ा, जून 15 -- अल्मोड़ा। एनटीडी स्थित चिंतन सभागार में रविवार को कुमाऊं वन श्रमिक संघ की बैठक हुई। बैठक में श्रमिकों ने बोनस नहीं मिलने पर रोष जताया। श्रमिकों ने बोनस देने, विनियमितीकरण समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। रविवार को हुई बैठक में वन श्रमिकों ने कहा कि अल्मोड़ा सिविल, अल्मोड़ा वन प्रभाग और चंपावत वन प्रभाग में वन श्रमिकों को बोनस नहीं दिया गया है। इससे श्रमिकों में काफी नाराजगी है। चंपावत में डीएल वाले श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें हटाने की धमकी दी जा रही है। कहा कि लंबे समय बाद भी अब तक वन श्रमिकों का विनियमितीकरण नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...