हापुड़, अक्टूबर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड स्थित एक कंपनी के कर्मचारी दिवाली पर बोनस नहीं मिलने पर शनिवार को धरने पर बैठ गए। किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर कर्मचारियों को बोलस दिलाने का आश्वासन दिलाया। जिसके बाद कर्मचारी धरने से उठ गए। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था। प्रदेश महासचिव ठाकुर ब्रम्हसिंह राणा ने कहा कि उनको सूचना मिली कि रिलायंस रोड स्थित एक कंपनी अपने कर्मचारियों को बोनस नहीं दे रही है और कर्मचारी धरने पर बैठे हुए है। मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता की। कर्मचारियों ने बताया कि दिवाली पर्व नजदीक आ गया है। जिसके कारण परिवार को खर्चा देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ा त्योहार होने के कारण परिवार के सदस्य रुपये की मांग कर रहे है। उन्हों...