बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो,प्रतिनिधि। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को संघ के प्रधान कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार और संयुक्त महामंत्री मुकेश कुमार ने की। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा सेल और डीभीसी का संयुक्त उपक्रम बीपीएससी एल ने अपने कर्मचारियों को वेज रिवीजन और पर्क का एरियर का बकाया राशि का भुगतान करने का फैसला लिया है। वहीँ सेल के एन जे सी एस नेता चुपी साधे हैं। जो कि साफ दर्शाता है कि ये लोग गठजोड़ कर कर्मचारियों का मेहनत का पैसा को बंदर बाट करना चाह रहे है। बोनस को भी अधूरा और असंतोष जनक स्थिति मे लाकर छोड़ दिया है l इसलिए भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने 24 सितंबर बुधवार को संध्या 5 बजे से गांधी चौक सेक्टर 4 में एनजेसीएस नेताओं का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर करेगी l इसलिए...