सोनभद्र, सितम्बर 24 -- अनपरा,संवाददाता। कोयला कर्मियों को दुर्गापूजा से पूर्व बोनस(परफॉरमेंस लिंक रिवार्ड) निर्गत करने पर फंसा पेंच सुलझ गया है। बोनस निर्धारण को सोमवार को जेबीसीसीआई- 11 की मानकीकरण समिति की स्थगित बैठक को कोल इंडिया प्रबन्धन ने अब गुरुवार को बुलाया है। माना जा रहा है कि कोलकत्ता हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को इंटक को बैठक में शामिल करने के जारी आदेश का अनुपालन करते हुए मानकीकरण की यह बैठक होगी। सीटू के डीडी रामानन्दन ने बैठक की पुष्टी करते हुए बताया कि कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में अब बोनस की घोषणा होने की उम्मीद है। सोमवार को बोनस आदेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे कोयला कर्मियों में बैठक स्थगित होने से असंतोष बढ़ गया था। मंगलवार बुधवार को कमोबेश सभी कोयला यूनियनों ने दुर्गापूजा पर बोनस न मिलने पर आंदोलन क...