बोकारो, सितम्बर 11 -- बोनस को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर 9 मे बुधवार को कार्यकारिणी व शाखा पदाधिकारियों की बैठक महामंत्री बी के चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बोनस सहित अन्य मांगो पर विस्तृत चर्चा मे भाग लेते हुए वक्ताओं ने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस का मजदूर विरोधी मानसिकता पर प्रकाश डाला। मजदूरों ने एक स्वर मे कहा कर्मियों के अथक परिश्रम का नतीजा रहता है कि प्लांट मुनाफा छोड़कर कभी घाटा में नहीं रहता है। इसके बावजूद इस्पात कर्मियों और ठेका कर्मियों का लंबित मांगो पर प्रबंधन और एनजेसीएस का मानसिकता मजदूर विरोधी रहा है। महामंत्री बी के चौधरी ने कहा 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे प्लांट गोलचक्कर पर हुंकार प्रदर्शन के माध्यम से दूर्गा पूजा से पूर्व इस्पात कर्मियों को कम से कम 50 हजार रूपया बोनस ,ठेका कर्मियों को प्रोफिट लिंक रिव...