बोकारो, सितम्बर 24 -- एनजेसीएस की विफलता और प्रबंधन के साथ गठजोड़ का खामियाजा आज सेल का हर मजदूर भुगत रहा है। हालात ऐसे हैं कि मजदूर अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी चलाने और बैंकों से लिए गए लोन चुकाने तक में सक्षम नहीं है। बोनस के नाम पर हर साल छलावा किया जा रहा है। दिखावे की बैठकों में मजदूरों की राय को दरकिनार कर, प्रबंधन अपने मन से जबरन राशि क्रेडिट कर देता है। पिछले साल मजबूरी में मजदूरों ने 1-1 रुपये भेजकर अपना आक्रोश व्यक्त किया था। अब मजदूर झूठे वादों और खोखले बोनस से बहलने वाले नहीं हैं। अबकी बार न्याय और हक की लड़ाई लड़ने के लिए आवाज़ दबेगी नहीं, उठेगी। सेल मजदूर एकजुट हैं और यह विद्रोह अब रुकने वाला नहीं है। बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के महासचिव दिलीप कुमार ने कहा बोनस के नाम पर चूरन दिया गया वो भी आधी रात में डाला गया। उन्होंने क...