लखनऊ, अक्टूबर 9 -- बोनस की मांग पर लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की। प्रशासनिक भवन के पास खड़े होकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। लोहिया संस्थान में करीब 400 सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर तैनात हैं। दिवाली में इनको करीब 1100 रुपये बोनस मिलता है। इसी दौरान कंपनी बदल गई। नई कंपनी ने बोनस देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर सफाई कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा। गुरुवार को सफाई कर्मचारी परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सामने जुटे। संस्थान के जिम्मेदारी अधिकारियों व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। निदेशक से मिलने पर अड़ गए। निदेशक ने सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद नाराज कर्मचारी माने। उसके बाद कामकाज शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...