प्रयागराज, मार्च 25 -- नगर निगम के सफाईकर्मियों ने भी पूर्व में की गई घोषणा के मुताबिक बोनस भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया। इलाहाबाद नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन से जुड़े सफाईकर्मी मंगलवार दोपहर तीन बजे नगर निगम पहुंचे और बोनस की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरना के बाद यूनियन अध्यक्ष प्रदीप के नेतृत्व में सफाईकर्मी नारेबाजी करते हुए अपर नगर एवं स्वास्थ्य प्रभारी दीपेंद्र यादव से मिलने गए। यूनियन अध्यक्ष ने अपर नगर आयुक्त से बातचीत में बोनस और ठेके पर रखे गए मजदूरों को दिहाड़ी नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। यूनियन अध्यक्ष ने आउटसोर्स पर नगर निगम में काम कर रहे सफाईकर्मियों की पगार बढ़ाने की भी मांग की। यूनियन अध्यक्ष की मांग सुनने के बाद अपर नगर आयुक्त ने बोनस भुगतान का आश्वासन दिया। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि बोनस भुगतान के लिए आठ करोड़...