धनबाद, जून 2 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने प्रॉफिट लिंक्ड बोनस का स्कीम तैयार किया है। अंदरखाने सूत्रों का कहना है कि प्रॉफिट लिंक्ड बोनस(पीएलआरएस) स्कीम को लागू करना चाहती है। तीन जून को कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक में उक्त स्कीम पर यूनियन नेताओं के साथ चर्चा होगी। बात करने पर कुछ यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रॉफिट क्यों प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस लागू करे कोल इंडिया। प्रॉफिट में कमी बेसी होती है। इसलिए बोनस में भी कमी संभव है। यदि प्रोडक्शन यानी कोयला उत्पादन के आधार पर बोनस का निर्णय हो तो ठीक रहेगा, क्योंकि कोयला उत्पादन में कमोबेस वृद्धि का ही ट्रेंड रहता है। मालूम हो कि 2024 में बोनस भुगतान को लेकर यूनियनों के साथ वार्ता में पहली बार पीएलआरएस स्कीम की बात कोल इंडिया ने की थी। तब उक्त स्कीम को लेकर पूरी तरह तैयारी नहीं थी। अब...