बक्सर, जुलाई 14 -- फोटो संख्या-10, कैप्सन- सोमवार को भटौली में सुधा डेयरी दूध उत्पादक किसानों के बीच बोनस का वितरण करते राजद नेता पप्पू यादव व अन्य। नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भटौली गांव में सोमवार को सुधा डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया। गांव में समिति गठन के बाद पहली बार बोनस का वितरण होने से किसानों में काफी उत्साह था। बोनस कि राशि पाकर दुग्ध उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता शंकर यादव और संचालन शारदा यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राजद नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील कुमार उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सुधा डेयरी एक सहकारी संस्था होने के नाते, हजारों किसानों के जीवन रेखा के रूप में कार्य करती है। जो उन्हें अपने दूध के लिए एक सुनिश्चित बा...